जोबट अलीराजपुर में एसडीएम द्वारा मिडिया कर्मी को धमकाने के विरुध्द मुख्यसचिव को होगी शिकायत

भोपाल । अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति द्वारा मध्यप्रदेश के अलीराजपुर ज़िला के जोबट में एसडीएम एवं उनके अमले द्वारा मिडिया कर्मी को धमकाने एवं उसका कैमरा आईडी छीनने की घटना की निंदा करते हुए एसडीएम के ख़िलाफ़ अनुशासनात्मक कारवाई की माँग प्रदेश के मुख्य सचिव इक़बाल सिँह बैस से की ।


समिति के राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्यप्रदेश इकाई अध्यक्ष सैयद ख़ालिद कैस ने एक प्रेस नोट में बताया कि 18अप्रैल को समाचार पत्र में प्रकाशित ख़बर से ज्ञात हुआ कि जोबट अलीराजपुर की नवागत एसडीएम किरण अंजना ओर राजस्व विभाग द्वारा मिडिया कर्मी के साथ अभद्र व्यवहार करने ओर कैमरा आईडी छीनने की घटना


घटित होने के बाद अलीराजपुर कलेक्टर एवं एडीएम द्वारा मामला को नज़र अंदाज़ करने से यह साबित होगया है कि एक बार फ़िर प्रदेश में पत्रकार बिरादरी पर हमले का प्रयास किया गया है । मीडिया कर्मी द्वारा अवैधानिक कृत्यों को उजागर करने एवं ज़िला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा लॉक डाउन के उल्लंघन को प्रचारित करने के फलस्वरुप एसडीएम ओर उनके अधीनस्थ अमले द्वारा जिस प्रकार मिडिया कर्मी को धमकाया गया है वह निंदनीय है । लोकतन्त्र का चौथा स्तम्भ इस विकट परिस्थिति में शासन प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना संक्रमण के विरुध्द मैदान में डटा है उस पत्रकार बिरादरी के साथ एसडीएम का व्यवहार निंदनीय है ।समिति इस सम्बन्ध में प्रदेश के मुख्यसचिवसहित प्रमुख सचित राजस्व को एसडीएम जोबट के विरुध्द कठोर कारवाई के लिये पत्र लिखेगी ।